अजहरुद्दीन पर लगा प्रतिबन्ध हटा देना चाहिए.--राजीव शुक्ला, कोंग्रेसी नेता.(क्योंकि जनाब अजहर वह सब काबिलियत रखते हैं जो सेकुलरों को भाती हैं और इस देश को डूबाती हैं. मसलन वह कोंग्रेसी सांसद हैं, मैच फिक्सिंग के आरोपी रह चुके हैं, मुस्लिम हैं, मैच फिक्सिंग प्रकरण के दौरान विदेश भागकर, मुस्लिम होने के नाते भारत सरकार द्वारा भेदभाव करने का आरोप लगा चुके हैं.) इनकी ज्यादा और असली तारीफ़ पढनी है तो जनोक्ति पढ़ें. बड़ा सटीक लिखा है.
आजाद हिन्दुस्तान में जिन शब्दों ने सबसे ज्यादा गुमराह किया है, उनमें से एक है “सेकुलर”. इसी के सही मायने समझने-समझाने और भारत की सेकुलर राजनीति का पर्दाफाश करने के साथ ही मुख्यधारा के मीडिया, विचारकों की दुनिया में घुसे तथाकथित सेकुलर-वादियों की खरपतवार के पाखंड को उजागर करना ही हमारा लक्ष्य है. यह एक गैर-राजनीतिक मंच है. और देश में सर्वधर्म समानता, सदभाव, और राष्ट्र की अस्मिता के रक्षण के लिए समर्पित इस अभियान में आपके सहयोग की अपेक्षा है. वंदेमातरम! जयहिंद !
22 नवंबर 2009
बयान-ए-सेकुलर : १
लेबल:
अजहरुद्दीन,
उवाच,
कोंग्रेस,
मुस्लिम,
मैच फिक्सिंग,
राजीव शुक्ला,
सेकुलर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
ये तो सही कहा है आपने अजहरुद्दीन जैसे गद्दार (team India) में वो सारे गुण हैं जो पक्के कांग्रेसी में होने चाहिए |
एक टिप्पणी भेजें