16 फ़रवरी 2011

प्रणव 'जेम्स' राय की असलियत !!


भारतीय पत्रकारिता में बुर्का दत्त (NDTV ), राजदीप सरदेसाई (CNNN IBN) के काले कारनामे तो हम देख ही चुके हैं. लेकिन मीडिया में काबिज बड़े सफेदपोश मगरमच्छ अपनी काली करतूतों के बावजूद अब भी 'हीरो' बने हुए हैं. उनमे से एक है प्रणव 'जेम्स' राय. जी हाँ, NDTV के मुखिया की बात कर रहा हूँ. महज चंद सालो में मामूली पत्रकार से एक मीडिया साम्राज्य के मालिक बनने वाले इस 'महान सेकुलर' पत्रकार की कारस्तानियो का लेखा जोखा पेश है 'ज़ूम इन्डियन मीडिया' नामक एक ब्लॉग पे जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है. इस साहसी ब्लॉग पर प्रणव 'जेम्स' राय का पूरा कच्चा चिट्टा मौजूद है. साथ ही अन्य महत्वपूर्ण लिंक भी उपलब्ध हैं. इसके अलावा 'सन्डे गार्जियन' नामक अंग्रेजी अखबार में भी NDTV के इस मुखिया के पुण्य कर्म प्रकाशित होते रहते हैं. इस लिंक के जरिए इस 'पर्दाफाशु' लेख पर ज़रा गौर फरमाइए...आप खुद-ब-खुद जान जायेंगे कि हमारे प्रणव'जेम्स' राय इतने 'सेकुलर', प्रो-कोंग्रेसी और प्रो-कम्युनिस्ट और प्रो-पाकिस्तान क्यों हैं. ये है NDTV की 'निष्पक्ष पत्रकारिता'  का 'राज़' !!

http://zoomindianmedia.wordpress.com/2011/02/14/ndtv-and-prannoy-roy-once-upon-a-time/

1 टिप्पणी:

Devang Dave ने कहा…

Hi,
Please fill the form and press 'SUBMIT' below.

###This form is an effort to collect contact details of all nationalist bloggers and active people on Internet.
It will be used to send some important updates or invitation of conferences. Note: Your contact details will be kept confidential.###Narendra Modi For PM

http://www.sanghparivar.org/nationalist-bloggers-register-here